-->

Breaking News

हादसा : रनवे पर टकराया विमान, बाल-बाल बचे 350 लोग

जेट एयरवेज के एक विमान का पिछला हिस्सा नीदरलैंड के एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय रनवे से टकरा गया, लेकिन सौभाग्यवश यह स्पर्श भर था और चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 352 लोग बाल-बाल बच गये।

एयरलाइंस ने अपने बयान में इसे संदिग्ध टक्कर बताया है। वहीं उसके एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जाँच के बाद उड़ान की अनुमति दे दी गयी है जिससे स्पष्ट है कि वास्तव में टक्कर नहीं हुई थी और पायलट को संदेह भर हुआ था कि टक्कर हुई है।


सूत्रों का कहना है कि केबिन में हवा का दबाव कम हो गया था जिससे पता चलता है कि टक्कर हुई थी। पायलट ने तुरंत विमान को वापस एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर उतारा। उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 234 एम्सटर्डम से कनाडा के शहर टोरंटो जा रही थी। बी777-300ईआर विमान में 337 यात्री सवार थे। इसके अलावा चालक दल के 15 सदस्य भी थे। प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनिरिंग टीम ने जाँच के बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com