-->

Breaking News

शराब के विरोध में उग्र हुआ नारीशक्ति का आंदोलन, सरपंच सहित 60 महिलाओं पर FIR

होशंगाबाद|  प्रदेश भर में शराब की दुकान के विरोध में नारीशक्ति का आंदोलन उग्र हो गया है| कई जगह दुकान में तोड़फोड़ की घटना भी हुई है| इसी बीच होशंगाबाद जिले के सोना सावरी में महिलाओं ने गुरुवार को शराब दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी| जिस पर कार्रवाई करते हुए इटारसी पुलिस ने सोना सांवरी की महिला सरपंच समेत 60 अज्ञात महिलाओ पर एफआइआर दर्ज की है|

दरअसल, गुरूवार को ग्राम सोना सावरी में महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शराब की दुकान का विरोध किया था और दुकान में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटना हुई थी|इस प्रदर्शन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीता शरण शर्मा भी मोके पर थे। आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर इटारसी पुलिस ने कार्रवाई की है| शराब ठेकेदार की शिकायत पर  सोना सांवरी की महिला सरपंच समेत 60 अज्ञात महिलाओ पर एफआइआर की गई है। इन महिलाओ पर  आगजनी, तोड़फोड़ समेत 7 धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।  शराब दुकान का  विरोध करने वाली महिलाओ की पुलिस अब गिरफ्तारी भी करेगी। इसके लिए पुलिस करवाई कर रही है। शराब दुकानों को लेकर जिलेभर में आंदोलन हो रहे है। सोहागपुर इटारसी सिवनी मालवा में लोग दुकान बसाहट से दूर करने की मांग कर रहे है।

इनका कहना है

शराब ठेकेदार की शिकायत पर सोना सांवरी की महिला सरपंच सहित 60 महिलाओ पर मामला दर्ज हुआ है। महिलाओ ने दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगाई थी , महिलाओ की गिरफ्तारी की जायेगी।

भूपेंद्र सिंह मौर्य, टीआई इटारसी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com