-->

Breaking News

विधायक जीतू पटवारी ने साधा CM शिवराज पर निशाना

भोपाल। बीते साल दुष्कर्म का शिकार हुई  नौ साल की मासूम को सरकार कोर्ट के आदेश के बावजूद भी हर्जाना नही दे पाई है। इस पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा को आड़े हाथो लिया है।जीतू ने कहा है की कोर्ट के आदेश के बावजूद भोपाल की दुष्कर्म पीड़िता को हर्ज़ाना नही मिला।सरकार बजट का बहाना बना रही है। बजट तो पूरा शिवराज की ब्रांडिंग मे लग जाता है।इसके साथ ही जीतू ने कहा की श्री श्री रविशंकर और अवधेशानंद महाराज के लिये विमान पर मप्र सरकार ने करोड़ों रूपये फूँक दिये...ये जनता के ख़ून-पसीने की कमाई की बर्बादी है।

दरअसल, बीते 2016 में राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक नौ साल की मासूम के साथ प्रमोद शर्मा नाम के शख्स ने दुष्कर्म किया था। इस वारदात के बाद कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।इसके साथ ही मासूम के अच्छे भविष्य के लिए मध्यप्रदेश पीड़ित प्रतिकर(हर्जाना) योजना-2015 के तहत शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता मुहैया कराने के आदेश राज्य सरकार को दिए थे।लेकिन इस आदेश को दिए हुए छह महिने से ज्यादा का समय हो गया परंतु अब तक राज्य सरकार हर्जाना मुहैया नही करा पाई है।

मासूम के पिता छह माह से मदद की गुहार लगाए दफ्तर-दफ्तर चक्कर लगा रहे है, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नही। ऊपर से अफसरों का कहना है कि बजट खत्म हो गया है।इसके अलावा पिता ने मदद ना मिलती देख मुख्यमंत्री समस्या निवारण केंद्र और अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग और महिला सेल में मदद की गुहार लगाई लेकिन वहां भी कुछ नही हुआ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com