BJP के लिए अफसर कर रहे थे प्रचार, EC ने हटाया
उमरिया। उपचुनाव में अधिकारियों की भाजपा से सांठगांठ के आरोपों के बाद बांधवगढ़ में भाजपा के लिए मुश्किलें बड़ गईं हैं। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ उपचुनाव विधानसभा में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे चार अधिकारियों में से तीन को चुनाव आयोग ने तत्काल हटा दिया है। हटाए गए अधिकारियों को पद से अगल कर दिया गया है। चार में एक पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जिसका फैसला जल्द आते ही उनपर भी कार्रवाई की जा सकती है।
कांग्रेस ने बांधवगढ़ उपचुनाव को लेकर चार सरकारी अधिकारी द्वारा भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिले के चार अधिकारियों की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी। ये सभी बीजेपी के पक्ष में प्रचार–प्रसार करने में लगे थे।
साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, जोहिला एरिया के महाप्रंधक ओपी कटारे, करकेली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मंडावी, बीजेपी प्रत्याशी के भाई पटवारी नरनारायण सिंह और श्रम पदाधिकारी घनश्याम दास गुप्ता पर सरकारी पद पर रहते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप था।
इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि चार शिकायतें मिली हैं। इनमें से एक पटवारी हैं। प्रत्याशी के सगे भाई हैं। नरनारायण सिंह को तत्काल एसडीएम कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है। दूसरे सीइओ जनपद पंचायत मंडावी हैं, उनको भी कलेक्टर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। तीसरे श्रम पदाधिकारी घनश्याम दास गुप्ता हैं, जिन पर कार्रवाई करते हुए बालाघाट तबादला कर दिया गया है। चौथी शिकायत जीएम जोहिला के विरुद्ध है। इस मामले में जांच जारी है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com