-->

Breaking News

National Film Awards : रुस्तम फिल्म के लिए अक्षय कुमार को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

मुंबई : देश के 64वें फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। जिसमें UP को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया तो वहीं झारखंड को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड नीरजा को दिया गया है। वहीं, रुस्तम फिल्म के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर चुना गया है।

बता दें की इस अवॉर्ड में फिल्म दंगल की जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं पिंक को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म से नवाजा गया है। बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड ‘धनक’ को दिया गया है।
बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में हिंदी फिल्म नीरजा, तमिल में फिल्म जोकर, गुजराती में फिल्म राजू, मराठी में फिल्म दर्शकरिया, बंगाली में फिल्म बिसोरजॉन, कन्नड़ में फिल्म रिजर्वेशन को मिला है।

इसके साथ ही अजय देवगन की शिवाय को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड दिया गया। वहीं बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवार्ड से जी धनंजयान को दिया गया है।

बेस्ट किताब का खिताब लता मंगेशकर पर लिखी किताब ‘लता सुर गाथा’ को गया है। बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए इमान चक्रवर्ती (तुमी जाके भालोबाशो गाने के लिए) और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए सुंदरा अय्यर (तमिल फिल्म ‘जोकर’ के लिए) अवॉर्ड मिला है।

बता दें 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में ज्यूरी की अध्यक्षता प्रियदर्शन ने की। अब तक तीन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके प्रियदर्शन पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कारों की ज्यूरी में शामिल हुए हैं। बता दें विनर्स को ये अवॉर्ड 3 मई को दिए जाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com