नारियल खेड़ा आग मामला : धधकती आग में झुलसा फायरकर्मी, पुलिस करेगी मामले की जांच
भोपाल। नारियलखेड़ा इलाका स्थित शारदा नगर में बीती रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात कारणों से एक कबाड़ गोडाउन में आग लग गई। आग की चपेट में आने से लाखों रूपये का कबाड़ जलकर खाक हो गया। आग की सूचना के बाद मौके पर शहर भर के फायर स्टेशनों से पहुंची 34 दमकलें आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हैं। सुबह 11:30 बजे तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। सुरक्षा के लिहाज से आस पास में बने मकानों में रहने वालों से घर खाली कर लिये गए हैं।
फायर अधिकारी रियाज उद्दीन के अनुसार देर रात करीब डेढ़ बजे आग की सूचना फायर कंट्रोल को मिली थी। जिसके बाद करीब आधा दर्जन दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। सकड़ी गलियां होने के कारण दमकलों को घटना स्थल तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। आस पास रहने वालों से घर खाली करा लिये गए हैं। गोडाउन किसी अजीज मियां का बताया जा रहा है। जिसमें पुराने सोफे, रेगजीन आईटम, कारपेट, फायवर का सामान आदी रखा है। आग की चपेट में आने से एक जीप सहित अन्य वाहन भी जलकर दहस नेहस हो चुके हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आग बुझाने के प्रयासों में इ तेखार खान, मो.इ तेखार नाम के दो फायरकर्मियों को चोटे आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया गया है। आग में होने वाले नुकसान का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
आग में गिरकर फायरकर्मी गंभीर, आस पास के घरों से की जा रही पानी की बौछार
इस आग बुझाने के प्रयास में मो.इख्तेखार नाम का एक फायरकर्मी आग में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। नाजुक हालत में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे इतेखार के पांव में चोट आई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छु़ट्टी दे दी गई है। आग बुझाने के लिए आस पास बने घरों की छतों से फायर फाइटर पानी की बौछारें फैक रहे हैं। वहीं फॉम का छिड़काव से भी आग पर कॉबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
फायर अधिकारी रियाज उद्दीन के अनुसार सुबह 11 बजे तक 16 दमकल, पांच फायर टैंकर,तीन बड़े कैप्सूल टैंकर और दस टैंकरों की मदद से आग पर कॉबू पाने के प्रयास जारी थे। इसी के साथ फॉम का छिड़काव भी किया जा रहा था। संकड़ी गलियों में दकमलों को पहुंचने में दिक्कतें हो रही थीं। जिसे देखते हुए आस पाड़ोस में बने मकानों की छतों से पानी की बछार की जा रही थी। यही वजह है कि आग में काबू पाने में अधिक समय लग रहा है। इसी के साथ गोडाउन में भारी मात्रा में रेगजीन के रोल, कारपेट,प्लॉस्टिक और फाइवर आईटम रखे थे। जिससे आग बुझाने में दिक्कतें हो रही हैं। गोडाउन के बाहर खड़े वाहनों में आग लगने के बाद आस पड़ोस के सभी मकानों को खाली करा लिया गया था। इधर स्थानीय रहवासियों का कहना है कि आग लगने की सूचना देर रात ही गोडाउन मालिक अजीज मिया को दे दी गई थी। इसके बाद वह सुबह करीब साढ़े दस बजे मौके पर पहुंचे थे। इधर पुलिस का कहना है कि इस बात की जाएगी की गोडाउन का इंश्योरेंस है कि नहीं। आग शॉर्ट सर्केट से लगी, असमाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है अथ्वा आग को सुनयोजित तरीके से लगवाया गया है। इस बात का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
- ऑक्शन का रखा जाता था सामान
बजाया जा रहा है कि गोडाउन मालिक अजीज मियां गोडाउन में आक्शन का सामान रखते थे। दिल्ली, मुंबई, बैंलूरू आदी स्थानों के 5 स्टार होटलों, मॉल, ऑफिस आदी के पुराने सामान को ऑक्शन से खरीदकर इस गोडाउन में रखा जाता था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com