-->

Breaking News

जब मैच के दौरान ही मैदान में धोनी ने दिया पीटरसन को जोरदार जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलने वाले एमएस धोनी की हाजिर जवाबी का कोई तोड़ नहीं है। इसका नजारा आईपीएल 2017 के दूसरे मैच में पुणे और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दिखा। पुणे की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी और विकेटकीपिंग कर रहे धोनी के बगल स्लिप में खड़े उनके साथी खिलाड़ी मनोज तिवारी माइक पर कॉमेंटेटर से बात कर रहे थे।

इस बातचीत को मजेदार बनाने के लिए कॉमेंट्री बॉक्स में मौजदू केविन पीटरसन ने मनोज से कहा कि 'वे धोनी को बताएं कि वह उनसे बेहतर गोल्फर हैं' मनोज ने जब ये बात धोनी से कही कि 'पीटरसन बोल रहे हैं कि वे आपसे अच्छे गोल्फर हैं' तो धोनी ने शानदार जवाब दिया। धोनी ने कहा, 'वह अभी भी मेरे पहले टेस्ट विकेट हैं। ' धोनी के इस जवाब से कॉमेंट्री बॉक्स ठहाकों से गूंज उठा।
 
दरअसल धोनी ने कोई टेस्ट विकेट लिया ही नहीं है लेकिन 2011 में उन्होंने जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 8 ओवर की गेंदबाजी की थी तो उनकी एक गेंद पर केविन पीटरसन के खिलाफ एलीबीडब्ल्यू की अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी। लेकिन बाद में रिप्ले से साफ पता चला कि पीटरसन आउट थे। लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया तो धोनी अपना एकमात्र टेस्ट विकेट लेते-लेते रह गए।

धोनी ने पीटरसन के इसी विकेट का जिक्र अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में अब किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com