रोमांचक मुकाबले में पुणे ने मुंबई को IPL-10 के दुसरे मैच में सात विकेट से हराया
RPS ने MI को 7 विकेट से हरा दिया है। एक गेंद शेष रहते RPS ने 187 रन बना लिए और मैच जीत लिया। स्मिथ ने 84 रन बनाए और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया। धोनी ने 12 गेंद पर 12 रन बनाए और वो स्मिथ के साथ नाबाद रहे।
रहाणे ने 60 रनों की पारी खेली। स्टोक्स ने भी 21 रन बनाए। MI की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और यही कारण रहा कि RPS के बल्लेबाजों ने मैच पर कब्जा कर लिया।
इससे पहले MI ने 20 ओवर में 184 रन बनाए। RPS की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट इमरान ताहिर ने लिए। उन्होंने 4 ओवर फेंके और 28 रन देकर 3 विकेट लिए।
रजत भाटिया ने 3 ओवर फेंके और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा एडम जांपा और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया। MI की ओर से जॉस बटलर ने 38 रन बनाए, हार्दिक पांड्या ने 35, नीतीश राणा ने 34, पोलार्ड ने 27, पटेल ने 19 रन बनाए।
RPS ने MI को हरा कर ये मैच तो जीत लिया है लेकिन देखना ये होगा कि अब आगे वो क्या कमाल दिखा पाती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com