विशेष वर्ग के लिए टिप्पणी करने वाले विधायक पी.राजा के खिलाफ दर्ज हो अापराधिक मामला : केके मिश्रा
भोपाल।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के.मिश्रा ने विधायक पी.राजा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की है। मिश्रा का मानना है की राजा ने वर्ग विशेष के लिए अभद्र गालियों और अपशब्दों का प्रयोग किया है।
मिश्रा का कहना है की शुक्रवार को बैरागढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में हैदराबाद के जोसामल निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित विवादास्पद विधायक पी.राजा द्वारा "वंदे - मातरम् " को लेकर अनावश्यक विवाद किया गया। साथ ही वर्ग विशेष को लेकर टिप्पणी की गई।इस अमान्यवीय व्यवहार जिसमें उन्होंने अभद्र गालियों और अपशब्दों को लेकर प्रयोग किया उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाने चाहिए।
मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक आर.के.शुक्ला को राजा के भाषण का वीडिओ भेजते हुए उनसे यह आग्रह किया है कि राजा के साथ इस कार्यक्रम के आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज की जाए। वर्ग विशेष को भोपाली अंदाज में खुलेआम मां की गालियाँ दी जाना इस बात का पूरा प्रमाण है।
मिश्रा ने यह भी कहा कि वन्देमातरम को लेकर भारत में रहने वाले किसी भी नागरिक को गुरेज क्यों होगा, जब विधायक राजा और उनकी विचारधारा पैदा ही नहीं हुई थी,तब सबसे पहले 1857 में आजादी की लड़ाई प्रारंभ करने वालों में एक मुग़ल बादशाह बहादुर शाह जफ़र ने ही "वंदे-मातरम् " का पहला नारा लगाया था और पाकिस्तान के साथ भारत की जंग और उसमें हमारी फतह के बाद देश का पहला " परमवीर चक्र " सम्मान (मरणोपरांत) हमारे ही वीर सैनिक अब्दुल हमीद को मिला था।
सीमान्त गांधी अब्दुल गफ्फार खान को भारत के प्रति प्रेम होने की वजह से 16 वर्षों तक पाकिस्तान की जेल में रहना याद था। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का तोपची गुलाम गोस्त था।पवित्र अमृतसर स्वर्णमंदिर की स्थापना पूज्य गुरु अर्जुनदेव जी ने पीर मियां से करवाई थी।इस ऐतिहासिक सच के विरुद्ध किसी कौम को चंद सिरफिरों के कारण ललकारने की इजाजत और राष्ट्रभक्ति का प्रमाण देने वाली एक विचारधारा और उससे जुड़े राजा कौन हैं ?
मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी आग्रह किया है कि जिस तरह राज्य सरकार ने गत दिनों उज्जैन में संपन्न एक समारोह में केरल के मुख्यमंत्री का सर कलम करने वाले संघ पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी,उसी प्रकार राजा व् इस कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कराये । उन्होंने भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह से भी पूछा है कि राजा का सार्वजानिक कथन क्या भाजपा का ही एजेंडा है? यदि नहीं तो वे उसे भाजपा से बर्खास्त करें ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com