पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के पुत्र की सफाई
भोपाल। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक भार्गव द्वारा सोमवार देर रात को फेसबुक पर शराब बंदी को लेकर की गई पोस्ट के बाद राजनीति में भूचाल आ गया। मीडिया में पोस्ट के आते ही सभी इस पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए। मंगलवार की सुबह अभिषेक भी बेकफुट पर आ गए और फेसबुक पर एक दूसरी पोस्ट में अपनी बात की सफाई दी। फेसबुक पर किये गए पोस्ट में अभिषेक ने लिखा है कि उनके द्वारा सामाजिक मुद्दे पर एक पोस्ट लिख गई थी लेकिन कुछ लोग उसे राजनीतिक रंग देने पर उतारू हो गए।
शराब बंदी को लेकर मेरे द्वारा फेसबुक पर व्यक्त किये गए विचार को कुछ लोग सरकार विरोधी बयान के तौर पर पेश कर रहे हैं। मेरा उन सभी से विनम्र निवेदन है कि मेरे विचार किसी व्यक्ति संस्था या सरकार के खिलाफ नही है। विचार व्यक्त करते समय शब्दों का चयन जरूर गलत हो सकता है परंतु मेरा मंतव्य कतई गलत नहीं है । महिलाओ के द्वारा समस्या से अवगत करने पर भावावेश में गलत शब्दों के चयन से ऐसा लग सकता है परंतु मैंने अपनी सरकार या पार्टी के प्रति कोई संदेह या सवाल खड़ा नहीं किया ।
हमारी सरकार तथा हमारे मुखिया लोकप्रिय तथा जनता हितैषी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं अपनी सरकार की मंशा पर संदेह व्यक्त करूँ। समय समय पर हमारी सरकार ने नशा की रोकथाम के लिए कदम उठाए हैं। जिसमें प्रदेश में शराब की कोई नई दुकान न खोले जाने का निर्णय तथा नर्मदा जी के किनारे कोई भी शराब दुकान न खोले जाने का निर्णय शामिल है। इसीलिए यह कतई नही कहा जा सकता कि हमारी सरकार शराब बंदी को लेकर गंभीर नही है । मैंने मात्र स्वयं के विवेक से आस पास के माहौल को समझ कर नशा बंदी के विषय में त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया है ।
ये लिखने के बाद उन्होंने कहा कुछ लोग उनके बयान के उनकी पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं। और उनके बयान को तोड़ तरोड़कर पेश कर रहे हैं। लेकिन ऐसे लोग कभी सुल नहीं होंगे। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं पुनः कहना चाहता हु की मेरे द्वारा दिया गया वक्तव्य जिसमें कुम्भकर्णी नींद तथा मुख्यमंत्री जी के शांत रहने का उल्लेख केवल शब्दों के गलत चयन के कारण हुआ है । तथा मेरी मंशा कतई भी सरकार या शासन को कटघरे में खड़ा करने की नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ तथा सामाजिक विषय से पार्टी को अवगत कराना चाहता था । मेरे वक्तव्य से अगर मेरी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को परेशानी हुई हो तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com