सचिन ने स्टेडियम में काटा केक, कहा कभी नहीं सोचा था कि...
क्रिकेट के भवगान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज हजारों फैन्स की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाया। सचिन ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान केक काटा। इस दौरान स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे सचिन के नारे लग रहे थे।
तेंदुलकर ने अपना जन्मदिन मनाने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह 44 साल के हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जब केक पर बॉल के साथ बने बैट को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, 'आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते। गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो।'
#MIcam - Wankhede Stadium 🏟 sings #HappyBirthdaySachin for its favourite son @sachin_rt!. #CricketMeriJaan pic.twitter.com/dM1fz4bb3q— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2017
सचिन ने आगे कहा, '44 साल का होना अच्छा है। मेरी फिल्म आ रही है और इसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से लांच करने के लिए मैं आजकल बिजी हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं 44 बरस का हो गया हूं।'
आईपीएल को लेकर सचिन ने कहा कि 10 साल पहले जब आईपीएल लॉन्च हुआ था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा।
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा बन जाएगा। यह जिस तरह आगे बड़ा वह बेहतरीन है। इन 10 सालों में लोग अपने क्लबों से जुड़े और खिलाड़ियों का समर्थन किया। इससे भी अधिक परिवारों ने साथ मिलकर मैचों को देखना शुरू किया।'
बता दें कि तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं जबकि वह 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com