मैन ऑफ द मैच हासिल करने के बाद स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम बीच खेला गया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
टॉस हारकर पहले खेलते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवर के खेल में 160/6 का स्कोर बनाया. 161 रनों का लक्ष्य मेजबान मुंबई इंडियन्स के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था और हुआ भी कुछ ऐसा ही अंतिम ओवर के खेल में मुंबई इंडियन्स को मैच जीतने के लिए 17 रनों की जरुरत थी.
मगर मुंबई इंडियन्स की टीम वह नहीं बना सकी और यह मैच 3 रनों के अंतर से हार गयी. लगातार 6 मैच जीतने के बाद मुंबई की यह पहली हार रही.
मैच में पुणे के लिए शानदार खेल दिखाने वाले ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को ”मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड दिया गया. बेन स्टोक्स ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किये.
बेन स्टोक्स ने जॉस बटलर और करण शर्मा को अपना शिकार बनाया. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बेन स्टोक्स ने कहा, कि ”आज मैं बल्ले से कुछ नहीं कर सका, जिस कारण मैं निराश हूँ. हमने गेंदबाज़ी में बेहतर शुरुआत की और एक अच्छी लय बना ली. बल्ले से नाकाम रहने के बाद मैं गेंद से अपनी टीम को पूरा योगदान दिया. एक ऑल राउंडर होने का यही फायदा होता हैं. यह मैच वाकई में काफी दिलचस्प और जबरदस्त रहा. बहुत अच्छा लग रहा हैं, कि मैं इस जीत का हिस्सा रहा. इस तरह के काफी मुकाबलें मैंने अपनी इंग्लैंड की टीम के लिए भी खेले हैं.”
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com