पहले कश्मीर में तिरंगा फहराया अब केरल में भगवा फहरायेंगे : राहुल कोठारी
भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल कोठारी प्रथम भोपाल आगमन पर पं. दीनदयाल परिसर पहुंचे जहां पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय, स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्री राहुल कोठारी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। आतिशबाजी, ढोल नगाडों के साथ भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के गगन भेदी नारों से परिसर गूंज उठा।
राहुल कोठारी ने केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि मुझ पर भरोसा करके जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। युवा मोर्चा की नई और जीवंत टीम लोगों को केन्द्र सरकार के प्रभावी काम बताने के साथ साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के उर्जावान युवाओं के लिए ‘‘नए भारत’’ नींव रखी गयी है। यह देश में पहली बार हुआ कि सरकार के एजेंडे पर ‘‘युवा विकास’’ प्रमुख है। चाहे ‘‘स्टार्ट अप इंडिया’’ या फिर ‘‘मेक इन इंडिया’’ हो प्रधानमंत्री की इन योजनाओं का लाभ युवाओं को ही मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में भाजपा के नेतृत्व के भाजयुमों ने श्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में कश्मीर में तिरंगा फहराया था। अब बारी है केरल में भगवा फहराने की। भाजपा नेतृत्व इस बार आदेश देगा तो समस्त भाजयुमो कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के नेतृत्व में केरल में भगवा फहराने को तैयार है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जनता के बीच पहुँचकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राष्ट्रवादी एवं रचनात्मक कार्यो के माध्यम से गैर भाजपा शासित राज्यों में जाकर भगवा परचम फहराने में पीछे नहीं रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता श्री हिदायतुल्ला शेख, श्री सनवर पटेल, श्री धीरज पटैरिया, श्री अंशुल तिवारी, श्री अशोक सैनी, श्री सत्येन्द्र जैन, श्री सुनील चैहान, श्री रवि लोहानी, श्री अशोक चैहान, श्री सचिन दास बब्बा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com