-->

जब अधिकारी ने PM मोदी और शेख हसीना से कहा ‘Step Down’

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर को लेकर आयोजित एक समारोह का संचालन करते हुए मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी ने आज कुछ ऐसे शब्दों का चयन किया कि लोगों को हंसी आ गयी। अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना से कह डाला, क्या मैं अब आप दोनों प्रधानमंत्रियों से स्टेप डाउन (इस्तीफा देने) करने का अनुरोध कर सकता हूं।

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के बाद एमओयू पर हस्ताक्षर को लेकर आयोजित इस समारोह में मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी के इन शब्दों को सुनते ही हर कोई हंस पड़ा। मीडियाकर्मियों और कुछ अधिकारियों के ठहाके गूंज उठने पर कुछ पलों की चुप्पी के बाद प्रोटोकॉल अधिकारी ने फिर कहा, बंगबंधु मुजीबुर रहमान के अधूरे संस्मरण के हिन्दी अनुवाद का संयुक्त विमोचन करने के लिए स्टेप डाउन (नीचे उतरने) नहीं करने वाले दोनों प्रधानमंत्रियों से अनुरोध करता हूं।

दरअसल, अधिकारी का मतलब मोदी और हसीना से मंच से नीचे उतरने और बंगबंधु शेख हसीना मुजीबुर रहमान के अधूरे संस्मरणों के एक हिन्दी अनुवाद का विमोचन करने का अनुरोध करना था। हालांकि अधिकारी का स्टेप डाउन कहने का आशय नीचे उतरने से था।

यह घटना हैदराबाद हाउस में हुई जहां मोदी और हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच एमओयू का आदान प्रदान हुआ और कोलकाता एवं बांग्लादेश स्थित खुलना के बीच एक नयी बस और ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने के अलावा पुस्तक का विमोचन किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com