-->

Breaking News

पवन एक्सप्रेस की घटना, शेविंग ब्लेड की नौंक पर यात्रियों से लूटपाट

भोपाल/इटारसी। पवन एक्सप्रेस में ब्लेड की नौंक पर यात्रियों को लूटने का मामला सामने आया है। घटना  मनमाड-भुसावल के बाद की बताई जा रही है। हालांकि मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई है, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, पवन एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर शिर्डी के होटल का मैनेजर पंकज प्यासी मनमाड से कटनी जा रहा था। इस दौरान एक शख्स हाथ में शेविंग ब्लेड लेकर जबरजस्ती करने लगा। उससे लूट की वारदात हुई। वहीं दो यात्री यूपी के बताए जा रहे है, जिनके साथ लूट की वारदात हुई है।जानकारी के अनुसार वे दौनों परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे।इन तीन यात्रियों से 6,500 रुपए लूटने के बाद उन्हें टॉयलेट के अंदर बंद कर दिया गया था। शिकायत मिलने के बाद जीआरपी मामले की जांच में लग गई है।
वहीं बुधनी कॉलेज के लेखपाल अखिलेश शुक्ल का रीवा एक्सप्रेस से बेग चोरी होने का भी मामला सामने आया है।घटना पिपरिया से इटारसी के बीच की ही बताई जा रही है।। बैंग में 13,500 रुपए थे, शुक्ल जबलपुर से वापस लौट रहे थे।
गौरतलब है की आए दिन ट्रेनों में लूटपाट के मामले सामने आ रहे है। लेकिन रेलवे विभाग अभी भी इस पर कोई एक्शन लेता हुआ नही नजर आ रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com