-->

Breaking News

मध्‍यप्रदेश उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन, आज थम जाएगा चुनावी शोर

मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।

अटेर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरंविद भदौरिया और कांग्रेस के हेमंत कटारे के बीच और बांधवगढ़ में भाजपा के शिवनारायण सिंह और कांग्रेस की सावित्री सिंह के बीच है। इनके समेत अटेर में कुल 21 और बांधवगढ़ में पांच प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।

दोनों ही उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के सामने प्रदेश में लगातार हो रही जीत को बनाए रखने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस के दिग्गज सतत् हार के सिलसिले को रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

अटेर की सीट लगभग नौ साल बाद एक बार फिर भाजपा के खाते में डालने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई दिन से मैदान में हैं। मुख्‍यमंत्री लगातार सभाओं के जरिए ठाकुर बहुल इस सीट पर भितरघात की आशंकाओं को रोकने के प्रयासों में जुटे हैं।

दूसरी ओर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन से रिक्त हुई इस सीट को सहानुभूति की लहर पर सवार होकर उनके पुत्र हेमंत कटारे के नाम करने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com