दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया और इंडिगो विमान टकराने से बचे
ये हादसा उस वक्त हुआ जब रनवे से एअर इंडिया का प्लेन उड़ान भरने वाला था. इसी दौरान इंडिगो का प्लेन लैंडिंग कर रहा था.
देश के सबसे बड़े और वीवीआईपी एयरपोर्ट में शुमार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते टला है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब रनवे से एअर इंडिया का प्लेन उड़ान भरने वाला था. इसी दौरान इंडिगो का प्लेन लैंडिंग कर रहा था.
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 156 गोवा के लिए उड़ान भरने वाली थी. वहीं रनवे पर लैंड कर रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 398 रांची से दिल्ली आ रही थी. अगर इंडिगो का विमान उतर जाता तो दोनों विमान के बीच आमने-सामने की टक्कर हो सकती थी.
लेकिन समय रहते इस पर नजर पड़ गई जिससे भयानक हादसा होते होते टल गया. अगर दोनों विमान की टक्कर हो जाती तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी. शुरूआती जानकारी के मुताबिक पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच कम्यूनिकेश में दिक्कत आने की वजह से ऐसी स्थिति बनी.
आईजीआई एयरपोर्ट पर ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले 27 दिसंबर 2016 को भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें एक ही रनवे पर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान में आमने-सामने टक्कर होते होते रह गई थी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com