-->

Breaking News

पुलिसकर्मी को कुचलने वाला अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर...

भोपाल। होशंगाबाद रोड पर इंडस गार्डन के सामने गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में हवलदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हे एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि ट्रक का फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ट्रक चालक की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाने का काम कर रही है। मामले में पुलिस हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है। आरोपी ट्रक चालक को नो एंट्री में कैसे एंट्री मिली इस बात की भी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद रोड स्थित पाल ढाबा के पीछे हरिगंगा नगर में रहने वाले जगदीश तिवारी (42) पुलिस विभाग में हवलदार थे। वर्तमान में श्री तिवारी कोलार थाने में पदस्थ थे। गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। इंडस गार्डन के सामने तेज र तार से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पहिए के नीचे आने के कारण जगदीश बुरी तरह से कुचल गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही हवलदार के परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए थे। शव की हालत और घटनास्थल पर फैले खून को देखकर परिजन बदहवास हो गए। राहगीरों और पुलिस वालों ने बमुश्किल उन्हें संभाला। शव को एक लोडिंग वाहन में रखकर मर्चुरी भेज दिया गया था। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com