जिम में कसरत के दौरान युवक की मौत, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज
भोपाल। कोलार इलाके में जिम में कसरत के दौरान तबियत बिगडऩे से युवक की मौत के मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक नंदवाना पुत्र राजेंद्र कुमार (27) आईडीबी हालमार्क सिटी कोलार रोड पर रहता था। अभिषेक शरीर से काफी तंदुरुस्त था, इसलिए दुबला होने के लिए पिछले करीब छह महीने से जिम में कसरत करने के लिए जा रहा था। वह रोजाना अपनी बहन के साथ जिम जाता था, लेकिन गुरुवार को बहन नहीं गई तो पिता उसे छोडऩे पहुंचे थे।
बंजारी स्थित जिम सेंटर में करीब दो घंटे तक कसरत करने के बाद अभिषेक घर चला गया था। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई तो परिजन इलाज के लिए हबीबगंज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अनुमान है कि कसरत करने के बाद उसके शरीर में पानी की कमी हो गई होगी, जिससे गर्मी के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com