-->

Breaking News

IPS मीट का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष बोले साइबर क्राइम चिंता का विषय

भोपाल।  भारतीय पुलिस सेवा संघ मध्यप्रदेश की दो दिवसीय आईपीएस सर्विस मीट शुक्रवार से भोपाल शुरू हुई। विधानसभा सभागार में सुबह दस बजे से शुरू हुई इस मीट में आईपीएस अफसरों ने साइबर चुनौतियों से निपटने की कुछ आसान ट्रिक्स बताई। मीट में आंतरिक सुरक्षा एवम सायबर चुनौतियों के नये आयाम पर दो दिन  चर्चा और व्याख्यान होगा|

विधानसभा अध्यक्ष बोले साईबर क्राईम चिंता का विषय
मीट 'आंतरिक सुरक्षा के बढ़ते खतरे और सायबर चुनौती के नए आयाम' विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा नक्सलवाद भी आतंकवाद है, राजनीतिक, प्रशासनिक, ज्यूडिशियरी और समाज के लोग बैठकर तय करे क्या है आतंकवाद | उन्होंने साइबर क्राइम को भी एक बड़ी समस्या बताय | अपराध बंद कमरे में अब उँगलियों से हो रहे हैं, अदालतें साइबर क्राइम को आसानी से लेती है| साइबर क्राइम को कम करने के लिए सोशल और मोरल एजुकेशन की जरुरत है, लेकिन मोरल एजुकेशन समाप्त हो गया है| लोगो में नैतिक मूल्य और नैतिक शिक्षा नही बची है| जिसके कारण साईबर क्राईम तेजी से बढ रहा है| अदालत में न्याय की देवी की आँख पर  पट्टी खोल देनी चाहिए  अब सोशल जस्टिस होने लगा है ।

आईपीएस मीट के दूसरे दिन यानी शनिवार को पुलिस अफसर, उनकी पत्नी और बच्चों द्वारा पीपुल्स माल में अपने-अपने हुनर दिखाएंगे। यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। वाटर स्पोर्टस, खेलकूद, अंताक्षरी, ट्रेजर हंट और साहसिक गतिविधियों सहित कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। शाम साढ़े पांच बजे से लाल परेड ग्राउंड पर 'जज्बे को सलाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, हास्य कवि शैलेष लोढ़ा और गायककैलाश खेर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com