-->

Breaking News

इस बॉलर के साथ युवराज ने किया ऐसा, सभी रह गए हैरान

आईपीएल 10 के पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को 35 रनों से हरा दिया। 208 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलूरु की टीम 19.4 ओवर में 172 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में युवराज सिंह का बल्ला खूब चला।


युवराज ने मैच में न सिर्फ 62 रन की इनिंग खेली बल्कि अपने आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। इसके अलावा मैच में युवराज ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए। घटना हैदराबाद की इनिंग के दौरान 13 वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। अनिकेत चौधरी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह ने हवा में डीप स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला,जहां श्रीनाथ अरविंद फील्डिंग कर रहे थे। अरविंद ने दौड़ते हुए कैच लपकने की कोशिश की लेकिन वे बॉल को सही जज नहीं कर पाए और गेंद उनके चेस्ट पर लगकर नीचे गिर गई।


आईपीएल करियर का पहला मैच खेल रहे अनिकेत कैच छूटने से निराश थे,वे दुखी इसलिए भी थे क्योंकि उनके इस ओवर में युवराज ने दो चौके और एक छक्का लगाते हुए उनकी बुरी तरह से धुनाई कर चुके थे। ऐसे में 26 रन पर खेल रहे युवराज का गोल्डन विकेट हाथ से निकलने से अनिकेत को बुरा लगा। ये बात युवराज भी जानते थे,इसलिए कैच छूटने के बाद युवी खुद अनिकेत के पास गए और उनसे हाथ मिलाते हुए हौसला बढ़ाया।


युवराज की इस हौसला अफजाई को देख सब हैरान रह गए क्योंकि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। इसके बाद कमेंटेटर्स ने युवी की तारीफ करते हुए उनके बर्ताव को बड़े क्रिकेटर की निशानी बताई। युवराज सिंह ने इस मैच में सिर्फ 23 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए। 17.3 ओवर में अनिकेत चौधरी की गेंद पर चौका लगाते हुए युवराज सिंह ने अपनी फिफ्टी पूरी की। ये आईपीएल करियर में उनकी सबसे तेज फिफ्टी है।युवराज सिंह ने 27 गेंद में 62 रन बनाए। इसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com