IPL 2017: युवी ने बताया अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का राज
हैदराबाद। आईपीएल-2017 के पहले मैच में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 35 रन से मात दे दी। युवराज ने 27 गेंद खेलकर 62 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। आईपीएल में यह युवराज की सबसे तेज फिफ्टी है।
मैच के बाद युवी ने अपने शानदार फॉर्म का राज खोला। उन्होंने कहा, आजकल मैं खुलकर बल्लेबाजी कर रहा हूं।
बकौल युवी, मैं बल्लेबाजी के लिए पिच पर पहुंचा और साथी बल्लेबाज मोसिस हेनरीक्स से कहा कि कुछ गेंद खेलूंगा और फिर खुलकर अपने शॉट्स लगाना शुरू कर दूंगा, लेकिन पहली दो गेंद मेरे बल्ले के बीचों-बीच लगी। इसके बाद मैंने मोसिस से कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है और मैं तुरंत ही अपना गेम खेलना शुरू कर देता हूं। इसके बाद मुझे बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया।
खब्बू बल्लेबाज ने यह भी कहा कि दो साल से मेरी बल्लेबाजी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन फिलहाल गेंद बल्ले पर आ रही है और मैं मन चाहे शॉट्स खेल पा रहा हूं। मुझे लगता है कि टीम इंडिया में वापसी से मेरी बल्लेबाजी को बहुत फायदा हुआ है। अब मैं हालात के मुताबिक बल्लेबाजी कर पा रहा हूं।
खूब पसीना बहाया है
युवी ने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत पसीना बहाया है। उन्होंने कई-कई घंटे नेट पर प्रैक्सिट की है, ताकि गेंद बल्ले के बीचों-बीच आए।
क्रिकेटर का यह भी मानना है कि हैदराबाद उनके लिए लकी साबित हुआ है। इंडिया अंडर-19 के लिए भी युवी ने यहां मैच खेले थे और खूब रन बनाए थे।
इस आईपीएल के पहले ही मैच में अपनी टीम की जीत पर युवी का कहना है कि सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कोर बोर्ड पर पर्याप्त रन थे और फिर गेंदबाजों ने कमाल दिखाया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com