-->

Breaking News

गंभीर ने बड़ी मुश्किल से लिया कैच, सहवाग ने दिया ऐसा रिएक्शन

IPL-10 में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच मैच हुआ। इस मैच में कोलकाता के कप्तान ने एक शानदार कैच लिया। मैच देखने वालों को लग रहा था कि ये कैच उनके हाथ से छूट रहा है। लेकिन जैसे-तैसे उन्होंने उसे पकड़ ही लिया। यहां तक कि पंजाब टीम के कोच वीरेंद्र सहवाग भी इसे देख हैरान रह गए।

- गौतम गंभीर ने ये शानदार कैच पंजाब की इनिंग के दौरान 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर लिया।

- इस दौरान क्रिस वोक्स की गुड लेंथ बॉल पर वरुण एरोन ने ऑफ स्टम्प की ओर जोर से शॉट लगाया। बॉल बैट से लगकर काफी ऊपर चली गई।

- बॉल के ठीक नीचे गौतम गंभीर खड़े हुए थे। बॉल उनके हाथ में आई तो सही पर निकल गई, उन्होंने दूसरी बार कोशिश की पर वे नहीं पकड़ सके, तीसरी बार कैच पकड़ने के चक्कर में उनका बैलेंस बिगड़ गया, आखिरकार चौथी बार में उन्होंने इस कैच को ले ही लिया।

- ये पूरा नजारा किंग्स इलेवन पंजाब के कोच वीरेंद्र सहवाग भी अपनी टीम के मेंबर्स के साथ देख रहे थे। गंभीर के हाथों से कैच छूटते देख वे काफी खुश थे। लेकिन गंभीर के कैच लेते हुए उनका एक्सप्रेशन बदल गया।


- इस कैच को लेते ही पंजाब का नौवां विकेट गिर गया। वहीं बाद में बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com