-->

Breaking News

घर में अवैध रूप से बन रहे थे पटाखे, जोरदार धमाके से कई हिस्सों में बिखर गई लाशें

दतिया । जिले के  सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 2 के पहरा माेहल्ले मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब राशिद खान के मकान जाेरदार विस्फोट हो गया। जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है। हादसे में चार से पांच लाेगाे के मारे जाने की आशंका है। धमाका इतना जोरदार था कि घर में मौजूद लोगों की लाशें कई टुकड़ों में बिखर गई| वहीं मलबे में दबे होने की भी आशंका है|  हालांकि मृतकाे की संख्या काे लेकर पुष्टि नही हो पाई है।चुंकी नवरात्री का पर्व चल रहा है ऐसे में जिले का अधिकांश पुलिस बल रतनगढ़ माता मंदिर पर तैनात है। सूचना के बाद पुलिस के आला अफसराे के साथ पुलिस अधीक्षक भी सेवढ़ा के लिये रवाना हो गए है।

घर में अवैध रूप से चल रहा था आतिशबाजी निर्माण का कार्य

माना जा रहा है की अवैध रूप से बारूद से पटाखे बनाने का कारोबार के कारण घटना घटित हुई है।  अवैध रूप से आतिशबाजी निर्माण का कार्य व्यापक स्तर पर हाे रहा था।मकान के मलबे के नीचे दबे आठ लाेग है। विस्फोट इतना बड़ा  था कि कई लोगों के शरीर के हिस्से तक तितर-बितर हाे गये है।  आसपास के लाेग मकान के मलबे काे हटाने मे जुटे हुए है। पुलिस इस मामले की जांच मं जुट गई है।     

सहायता राशि का एलान

जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया ज़िले के सेवढा में एक मकान मे विस्फोट दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।घटना की विस्तृत जानकारी ली और जिला प्रशासन को मृतक परिजन के लिए 2-2 लाख और गंभीर घायल के उपचार के लिए 50 हजार दिलवाने के निर्देश जारी किए है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा का आवेदन स्वीकार कर सेवढ़ा के पटाखा फेक्ट्री दुर्घटना से प्रभावित को सहायता के लिए राशि मंजूर की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com