-->

Breaking News

सपना चौधरी को देख बेकाबू हुए दर्शक, स्टेज पर चढ़कर किया हंगामा

ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पहली बार अपना जलवा बिखेरने के लिए हरियाणा की डांसर और रागिनी शैली की सिंगर सपना चौधरी पहुंची। ग्वालियर की एक संस्था ईवनटोन ने गोला का मंदिर इलाके में स्थित एक मैरिज होम वृंदावन गार्डन में सपना चौधरी नाइट का शो रखा था। यह शो 4 अप्रैल मंगलवार की रात को होना था। इसके लिए शो के टिकट शाम से ही बिकना शुरु हो गए। सपना के चाहने वालों में टिकिट लेने को लेकर हंगामा होना शुरु हो गया ।इसके बाद जैसे ही सपना डांस के स्टेज पर पहुंची तो दर्शक बेकाबू होते चले गए। औऱ उन्होंने स्टेज पर पत्थर व पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दीं।

इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी और दर्शकों को काबू किया। इसी अव्यवस्थों के बीच सपना चौधरी ने डांस किया। डांस के दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर भी चढ़ना चाहा, लेकिन सपना चौधरी के बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। कई बार बाउंसरों ने दर्शकों की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने केवल दर्शकों को रोका, लेकिन बाउंसरों से कुछ नहीं कहा। इस उपद्रव के कारण सपना चौधरी 5 मिनट ही डांस कर पाई और प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा।
मेरी मेहनत का नतीजा है ये सब

सपना का कहना है की मैने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया वो अपनी मेहनत से कमाया है। इस स्टेज तक पहुंचने के लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। पिताजी के न रहने के बाद मैंने ही अपने परिवार को संभाला और डांस को ही अपना कॅरियर बनाया। हालांकी सपना इस हंगामे और अव्यवस्था के कारण बहुत नाराज नजर आई और प्रोग्राम छोड़कर चली गई।

गौरतलब है की सपना रोहतक के मध्यम वर्गीय परिवार में पली बढ़ी हैं। सपना ने 12 साल की ही उम्र में अपने पिता को खो दिया था। उन्होंने अपने संघर्ष के दम पर परिवार को पाला था। दिल्ली और हरियाणा में उन्होंने स्टेज पर अपनी डांस और गायकी से काफी लोकप्रियता बटोरी है। फिलहाल वह नजफगढ़ में रहती हैं। हाल ही में उनका 'सॉलिड बॉडी' यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com