-->

Breaking News

राम नवमीं पर कैंपियन स्कूल ने नहीं दी छुट्टी, बजरंग दल ने किया हंगामा

भोपाल। राजधानी में राम नवमीं पर स्कूल द्वारा छुट्टी नहीं देने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बातया जा रहा है स्कूल के बाहर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि राम नवमी हिंदुओं का नई वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार है और ऐसे दिन स्कूल ने छुट्टी नहीं दी जिससे स्कूल ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहात किया है।

बजरंग दल भोपाल जिला संयोजक लोकेन्द्र मालवीया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंपियन स्कूल में बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हंगामा किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल बंद करने के लिए मजबूर किया। बजरंग दल के हंगामे की खबर लगते ही भारी पुलिस बल स्कूल में पहुंच गया, मगर उन्होंने बजरंग दल के प्रदर्शन में कोई दखल नहीं दिया। स्कूल प्रिंसिपल एगनिस लाकरा द्वारा राम नवमीं पर स्कूल खोलने की गलती को लेकर लिखित माफीनामा देने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा शांत किया।

वहीं, कैंपियन स्कूल की प्रिंसिपल एगनिस लाकरा ने पूरे मामले पर चर्चा करते हुए बताया कि राम नवमीं की छुट्टी मंगलवार को सीबीएसई के निर्देशानुसार दी गई। बुधवार को छुट्टी देने के लिए कोई निर्देश नहीं मिले थे। इसलिए राजधानी में सभी सीबीएसई स्कूल और सेंट्रल स्कूल भी संचालित किए गए हैं।

बजरंग दल जिला संयोजक लोकेन्द्र मालवीया ने बात करते हुए आरोप लगाया कि कैंपियन स्कूल बहुसंख्यक वर्ग की धार्मिक भावनाओं का अनादर पहले भी करता रहा है। मालवीया ने आगे कहा कि भोपाल के दूसरे सभी मिशनरी स्कूलों में बुधवार को राम नवमीं की छुट्टी है। कैंपियन स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं से कहा गया था कि उन्होंने अपने हिंदू स्टॉफ से अवकाश के बारे में चर्चा की थी। स्टॉफ का कहना था कि अष्टमी को उन्हें छुट्टी चाहिए, इसलिए मंगलवार को स्कूल की छुट्टी रखी गई थी। लोकेन्द्र मालवीया का कहना है कि बाद में प्रिंसिपल द्वारा दिए गए लिखित माफीनामे के बाद स्कूल को बंद कर प्रदर्शन वापस लिया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com