डबल मर्डर : पुलिस पूछताछ से बचने आरोपी ने लॉकअप में किया हार्ट अटैक का ढोंग
भोपाल। मोती मस्जिद के सामने रविवार रात दो युवकों को बारह बोर की बंदूक से गोली मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी रहमान उर्फ शिकारी को तीन दिन की रिमांड पर लिया था। आज आरोपी का रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी रहमान उर्फ शिकारी ने बीती रात पूछताछ में पुलिस के सवालों से बचने के लिए हार्ट अटैक का ढोंग कर डाला। आरोपी ने सीने पर हाथ रख सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने उसे पूरी तरह से फिट बताया। वहीं रहमान का भाई रिजवान भी खुदको हार्ट पेशेंट बता रहा है।
तीनों आरोपी रहमान, रिजवान और बाबर का आज मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से सभी जरूरी पूछताछ कर ली गई हैं। हत्या में इस्तेमाल बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। अब उनके रिमांड जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि आरोपी रहमान ने रविवार की रात मेडिकल संचालक रशिद निवासी होशंगाबाद की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। बचाव में आए उसके कर्मचारी ओम सोनी की भी रहमान ने गोली मार दी थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com