-->

Breaking News

'किलर' मिलर ने जड़ा इतना लंबा छक्का, गेंद सौरव गांगुली स्टैंड में पहुंची!

कोलकाता नाइटराडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच गुरुवार को खेले जा रहे मैच में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए। पंजाब की तरफ से ओपनरों हाशिम अमला (25) और मनन वोहरा (28) ने 5.1 ओवर में 53 रन जोड़कर जोरदार शुरुआत दिलाई।
लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं पाए और पंजाब ने एक के बाद दूसरा विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया और 98 रन तक उसके 4 विकेट गिए गए। कप्तान मैक्सवेल भी नाकाम रहे और 25 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने।

निचले क्रम में पंजाब के लिए डेविड मिलर और रिद्धिमान साहा ने तूफानी बैटिंग की और पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पंजाब को मुश्किल से उबार लिया। मिलर ने 19 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन और साहा ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए।

मिलर ने अपनी पारी में दो शानदार छक्के जड़े (bcci)
डेविड मिलर ने अपने दोनों छक्कों में से एक ग्रैंडहोम और दूसरा उमेश यादव के खिलाफ जड़ा। उमेश के खिलाफ जड़ा छक्का तो 82 मीटर लंबा था और इस शॉट पर गेंद ईडन गार्डंस में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर बने स्टैंड में दर्शकों के बीच जा पहुंची।

मिलर के अलावा साहा ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 2 छक्के जड़े।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com