कश्मीरियों और सेना को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया शर्मनाक बयान
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कश्मीर के हालातों के लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीरी लोगों को एक तरफ आतंकवादी मारते हैं, दूसरी तरफ भारतीय सेना के जवान। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद उनपर कई सवाल उठ रहे हैं।
भारतीय सेना पर इतना बड़ा इल्जाम लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने उस वीडियो को भी साफ दरकिनार किया है जिसमें सीआरपीएफ के जवानों को कश्मीरी गुंडे सरेआम पीट रहे हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान से युद्ध की आशंका जताई है।
बता दें कि श्रीनगर के बाहरी हिस्से पुलवामा में 9 अप्रैल को कश्मीर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानि सीआरपीएफ के जवान राज्य में हुए उपचुनाव में चुनाव सुरक्षा ड्यूटी करने के बाद अपने बैरक में लौट रहे थे। इसी दौरान कश्मीर के युवकों ने उनपर हमला कर दिया था। सीआरपीएफ के जवान को परेशान किए जाने की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसके पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोर्ट के बाहर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं ने ‘इंडियन डेमोक्रॉसी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने के साथ-साथ प्रदर्शन भी किया।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नेता ‘इंडियन डेमोक्रॉसी मुर्दाबाद’ और ‘इंडियन डेमोक्रॉसी हाय-हाय’ के नारे लगा रहे हैं। सत्तारूढ़ पीडीपी ने अनंतनाग उपचुनाव टालने की अपील की थी, जबकि विपक्षी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने 12 अप्रैल को तय समय पर चुनाव कराने की मांग की थी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने चुनाव टाले जाने को लेकर अनंतनाग के डीसी (डिप्टी कमिश्नर) का घेराव किया। चुनाव टालने को लेकर दोनों पार्टियों के सदस्य डीसी के दफ्तर पर पहुंच गए और ‘भारतीय लोकतंत्र हाय-हाय’ और ‘इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव आयुक्त ने हिंसा के मद्देनजर इस सीट पर चुनाव तारीख टालने के लिए सभी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें पीडीपी, भाजपा, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने हिस्सा लिया था। पीडीपी के वहीद उर रहमान ने चुनाव टालने पर सहमति जताई थी जबकि कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और नेशनल कांफ्रेंस नेता अकबर लोन ने चुनाव तारीख बदलने का विरोध किया था।
तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है। रविवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में खेल कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय वैशाली को फोन पर बात करते हुए देखा गया। वीडियो में देखिए क्या किया वैशाली ने
जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि है कि राष्ट्रगान के दौरान खिलाडियों सहित मैदान में मौजूद सभी लोग इसके सम्मान में खड़े हो गए थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया फोन पर बात कर रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com