-->

Breaking News

एजाज खान ने PM मोदी ओर CM योगी को दिया खुला चैलेंज

पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियोज़ काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें कुछ लोग निहत्थे लोगों की पिटाई करते दिख रहे हैं और यह दावा किया जा रहा है कि यह पिटाई करने वाले लोग गौरक्षक हैं। जो गाय की तस्करी करने वालों की पिटाई कर रहे हैं। इन वीडियोज़ के बाद देश में अलग-अलग तरह की चर्चायें हो रही हैं और हर कोई अपने-अपने विचार लोगों के सामने पेश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने भी अपना एक वीडियो फेसबुक पर शेयर करके प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्नाथ को खुला चैलेंज दिया है।

एक्टर ऐजाज खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कहते नजर आ रहे है कि हार्ले-डेविडसन नाम की कम्पनी सरेआम गाय माता की खाल से बनी चीजें बेचती हैं और लोग उनको तो कुछ नहीं करते हो लेकिन गौरक्षा के नाम पर गरीब लोगों की पिटाई की जाती है। एजाज खान अपने इस वीडियो में यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि, ‘अगर आप मर्द हो, माई के लाल हो तो मोदी जी योगी जी और गौरक्षक, यह हार्लेडेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है इसको बंद करवाओ।’

ऐजाज खान वीडियो में कह रहे है कि वो किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे हैं बल्कि उनकी मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कुछ लोगों पर यह आरोप भी लगया है कि क्या वो लोग भारत में हिन्दू और मुसलमानों में दंगे कराना चाहते हैं ? आपको बता दें कि यह वीडियो कल यानि के 15 अप्रैल को शेयर किया गया है, जिसके बाद अब तक इसे लगभग 11 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com