-->

उमा भारती बोली- राम मंदिर आस्था का विषय, जेल हो या फांसी मैं तैयार हूं

लखनऊ : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण को लेकर शुक्रवार को कहा कि, राम मंदिर मेरी आस्था का विषय है। मेरे विश्वास का विषय है। मुझे इस पर गर्व है... अगर जेल भी जाना पडे तो जाउंगी, फांसी पर लटकना पड़े तो लटक जाऊंगी। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ से मिलने के बाद उमा भारती ने पत्रकारों से कहा, राम मंदिर मुद्दा अभी सुप्रीम कोर्ट में है। दोनों पक्ष अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी आस्‍था का विषय है। मैं चाहती हूं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। इसके लिए मैं जेल जाने और फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हूं।

जब सवाल किया गया कि सीएम योगी के साथ मुलाकात के दौरान क्या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई तो उमा ने कहा, राम मंदिर पर हमें बात करने की जरूरत नहीं है। इस विषय पर हम अजनबी नहीं हैं। योगी जी के गुरू महंत अवैद्यनाथ राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा थे।

सीएम योगी की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से वह बेहद खुश हैं। योगी का सीएम बनना युग परिवर्तन साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में मैंने योगी की प्रशासनिक क्षमता देखी है। वो प्रदेश को आगे ले जाएंगे।

ट्रिपल तलाक पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में तलाक की व्यवस्था एक करार है। यह धर्म का नहीं बल्कि कानून का विषय है। समाज में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है। तीन तलाक मानवता के खिलाफ है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसका रास्ता निकलेगा। 

इसके अलवा पृथक बुंदेलखंड बनाने के प्रस्ताव पर उमा भारती ने कहा कि पहले राज्य पुनर्गठन आयोग बनाया जाएगा। उसके बाद बुंदेलखंड को लेकर प्रस्ताव जाएगा। हमारी सरकार छोटे राज्यों की पक्षधर रही है। बता दें कि, भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा रही हैं। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com