-->

Breaking News

पटना-राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट, सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश

पटना। बिहार के बक्सर जिले में रविवार सुबह कुछ अपराधियों ने नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बंदूक दिखाकर लूटपाट की और कुछ के साथ मारपीट भी की। लूटपाट के बाद अपराधी चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यात्रियों ने पुलिस को बताया कि पटना से करीब 125 किलोमीटर दूर बक्सर रेलवे स्टेशन के पास 10 से अधिक लोग ट्रेन के तीन डिब्बों में घुस गए और यात्रियों को धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो वे उन्हें गोली मार देंगे। यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सात सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया और पटना रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

यात्रियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे मुगलसराय और बक्सर के बीच में कहीं से चढ़े थे। लूटपाट के बाद उन्हें चेन खींचकर रेलगाड़ी रोक दी और फरार हो गए। पटना रेल पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com