-->

Breaking News

आदमी के ऊपर से गुजर गई ट्रेन फिर भी बच गया जिन्दा सतना स्टेशन की घटना

सतना : शनिवार दोपहर 2 बजे सतना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर उस वक्त सभी की सांसें थम गई, जब एक आदमी चलती ट्रेन और पटरी के बीच गिर गया। लेकिन, कहते है 'जाको राखे साईंया मार सके न कोय..।' कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ कि, पूरी ट्रेन आदमी के ऊपर से गुजर गई और उसे खरोंच तक नहीं आई। 

शनिवार दोपहर 2 बजे दिल्ली आनंद विहार से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन रीवा आनंद विहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-2 पर आ कर रुकी थी।  आधे घंटे तक ट्रेन यहां रुकी रही, इसके बाद अगले स्टेशन के लिए रवाना हो ही रही थी कि जल्दबाजी में एक व्यक्ति ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया।  इस घटनाक्रम को देख रहे प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की सांसें थम सी गई। 

वहीं, वह व्यक्ति भी जीने की आस लगभग छोड़ ही चुका था कि अचानक एक चमत्कार हो गया। ट्रेन और पटरी के बीच गिरे व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाई और चुपचाप वहीं पड़ा रहा।  इस बीच लोग भी दौड़कर फौरन ट्रेन के पास पहुंच गए।  जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म को छोड़कर आगे निकली वह व्यक्ति मुस्कुराता हुआ उठा और प्लेटफार्म के किनारे खड़े लोगों ने हाथ पकड़कर उसे ऊपर खींच लिया। व्यक्ति को सही सलामत देख वहां मौजूद लोग भी खुश हो गए और उसे गले लगाने लगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com