चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया ने दलित परिवार के घर बनाई रोटियां
भिंड। प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेताओं ने कमर कसली है। नेता सभाओं को संबोधित करते हुए अब जिले के दलितों का दिल जीतना चाहते हैं। आपने कई नेताओं को आदिवासियों और गरीबों के घरों में खाना खाते देखा होगा। मंगलवार को भी ऐसा ही नजारा चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला।
तोर के पुरा में अटेर उपचुनाव प्रचार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किसान मजदूर दलित लखपत जाटव के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने दलित परिवार के घर में जाकर चूल्हे पर रोटी बनाई और उसके बाद परिवार के साथ भोजन भी किया। उन्होंने भोजन के दौरान कहा कि कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता मैं हर किसी को समान मानता हूं।
मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र में उपचुनाव है। यहां सिंधिया कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हेमंत कटारे का प्रचार करने पहुंचे थे। वह जनता से जुड़े नेताओं की छवि के लिए जाने जाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है उन्होंने इससे पहले भी प्रदेश के आदिवासी गांवों में आदिवासियों के साथ भोजन किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अटेर से कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत कटारे और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश दुबे इमरती देवी हरवीर सिंह व कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और नेता मौजूद।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com