टूटी पटरी से गुजर गई आधी ट्रेन, इमरजेंसी ब्रेक ने बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान
बुधवार तड़के रेलवे की बड़ी लापरवाही से लखनऊ-कानपुर ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। छपरा से चलकर लखनऊ के रास्ते कानपुर होते हुए फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस 18191 अपनी स्पीड से धड़धड़ाते हुए पटरी पर चल रही थी कि अचानक ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।
उन्नाव के पास जैतीपुर में तेज रफ्तार पकड़े ट्रेन में अचानक ब्रेक लग जाने से बोगियों में हड़कंप मच गया, एक के ऊपर एक यात्री गिर पड़े। ट्रेन के नीचे उतरे यात्रियों ने देखा कि आधी ट्रेन टूटी पटरी से निकल गई थी। यदि ड्राइवर ने ब्रेक न लगाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले ट्रेन के ड्राइवर को यात्रियों ने धन्यवाद कहा।
बुधवार को रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आने से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। किसकी चूक की वजह से ट्रेन की पटरी टूटी और ट्रेन को उस पर चलने की हरी झंडी कैसे दिखा दी गई इस पर प्वाइंट टू प्वाइंट जांच चलेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com