नीली बत्ती वाहन से आया फर्जी SDM, नायाब तहसीलदार को शक हुआ था खुला राज़
सीहोर | नीली बत्ती लगी बोलेरो वाहन से अचानक दोराहा के नायब तहसीलदार के कक्ष में पहुंचे भोपाल एसडीएम की थोड़ी ही देर में पोल खुल गई| नायब तहसीलदार को शक हुआ और पूछताछ में यह खुलासा हो गया कि अपने आपको भोपाल एसडीएम बताने वाला फर्जी है| नायब तहसीलदार को जब संदेह हुआ तो उन्होंने इनसे एसडीएम का पूरा मतलब पूछा तो ये फुलफार्म भी नहीं बता सके|
जमीन नामांतरण के लिए दोराहा के नायब तहसीलदार कुलदीपक दुबे से मिले और खुद को भोपाल एसडीएम बताते हुए रोब झाड़ने लगे| काम निकलवाने के लिए नायब तहसीलदार को सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगे । नायब तहसीलदार को शक हुआ तो उन्होंने फर्जी SDM से पूछताछ की। इस दौरान SDM बनकर आया युवक इस पद का वेतन तक नहीं बता पाया। संदेह होने पर दोराहा के नायब तहसीलदार ने भोपाल और श्यामपुर तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि पूरी टीम नकली है। तब पुलिस को खबर की गई।
फर्जी एसडीएम और उनके साथियों से जब दोराहा पुलिस ने पूछताछ की नकली एसडीएम ने स्वयं का नाम मुकेश राजपूत पिता रमेश सिंह राजपूत निवासी रतवाड़ा, थाना डोलरिया होंशगाबाद बताया। इसके अलावा उसके साथी की पहचान जिसकी जमीन के नामातंरण के लिए यह एसडीएम बनकर दवाब बना रहे थे, सरवत सैफी पिता अली कौसर निवासी कोहेफिजा भोपाल के रूप में की गई। इसी तरह दो अन्य साथियों में साहिल पिता ताज रिजवी निवासी फतेहगढ़ भोपाल और बौलेरो चालक भागवत साहू पिता रामदास साहू निवासी करोंद बताए गए हैं।
इन चारों के खिलाफ भादवि की धारा 170, 186, 415, 419, 420, 473, तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 108/177 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com