-->

Breaking News

अजय सिंह ने सलीना सिंह को हटाने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भिंड मे  ईवीएम के साथ पहली बार इस्तेमाल हो रही वीवीपेट मशीन के डेमो के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र  लिखा है। अजय सिंह का कहना है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह के रहते निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है| उन्हें हटाकर दिल्ली से कोई अधिकारी भेजकर सलीना सिंह के पद पर नियुक्त करें ताकी चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके। इस मामले पर  पूरी जांच करे ऐसे में चुनावों का निष्पक्ष रुप से होना संदेहस्पद है।

दरअसल, बीते दिन अटेर विधानसभा उपचुनाव के चलते ईवीएम और वीवीपीएटी के डेमो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह की निगरानी में किया गया तो दो अलग अलग बटन दबाने पर भी एक ही भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल ही डिस्प्ले हुआ  इस बात को दबाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तो पत्रकारों को खबर लीक करने पर जेल में डाल देने की धमकी तक दे डाली|

अजय सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि आगामी अटेर और बांधवगढ़ में चुनाव में बैलेट पत्र से मतदान कराए जाए, जिससे कोई गड़बड़ी ना आए। अगर बैलेट पेपर से मतदान नही कराएं जा सकते तो प्रमाणित ईवीएम मशीन लगाई जाए, जिससे कोई गड़बड़ी ना हो और ना ही धांधलीबाजी हो।

प्रदेश में 9 अप्रैल को होने जा रहे अटेर और बांधवगढ़ उप चुनाव में चुनाव आयोग वोटिंग सिस्टम में पारदर्शिता के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है। इसके लिए ईवीएम मशीन के साथ वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का उपयोग किया जाएगा।  वीवीपीएटी की टेस्टिंग के दौरान जब मशीन में बटन दवाई गई तो कमल की पर्ची निकली| जिसके बाद सब हैरान हो गए| पत्रकारों को चुप कराने और खबर लीक न करने के लिए दवाब बनाया गया और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने पत्रकारों को यह कहते हुए भी धमकाया कि अगर खबर लीक की तो जेल में डाल दूंगी|

इसके पहले भी चुनावों में कांग्रेस भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कई सवाल उठा चुकी हैं, ऐसे में प्रदेश में हुई गड़बड़ी से भी राजनीति गर्माने लगी है।अब देखना ये है की केन्द्र सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है। या ये बात यूं ही दब कर रह जाती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com