गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मालिक को लगाई लाखों की चपत
भोपाल। टीटी नगर जीटीबी का प्लेक्स स्थित बुक एन्ड कुक गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों ने मालिक को एक करोड़ से अधिक की चपत लगा दी। आरोपियों ने एजेंसी के 13 ट्रक और 756 सिलेंडर हड़प लिये। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की फिलहाल गिर तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार फरियादी अशोक बावेजा पुत्र वायके बावेजा (63) निवासी चिनारकुंज शिवाजी नगर बुक एन्ड कुक एजेंसी के संचालक हैं। आरोपी मोह मद इमरान और मुंशीहबीब खां एजेंसी के कर्मचारी हैं।
दोनों को एजेंसी के सभी ट्रक और हर रोज आने जाने वाले सिलेंडरों का रिकार्ड रखने की जि मेदारी थी। आरोपियों ने किसी तरह से हेर-फेर कर 756 सिलेंडर और 13 ट्रक फर्जी तरीके से बेचकर अशोक बावेजा को एक करोड़ से अधिक की चपत लगा। आरोपी लंबे समय से गुपचुप तरीके से सिलेंडरों को बेचने का काम कर रहे थे। मामला बीती 18 मार्च को बावेजा की जानकारी में आया। इसके बाद उन्होने थाने में शिकायती आवेदन दिया और पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली। गौरतलब है कि बावेजा ने एक सप्ताह पूर्व में 6 ट्रकों की फर्जी तरीके से इंदौर ट्रांस्फर होने की शिकायत एमपी नगर थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com