अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता संजय दत्त की मुश्किलें एक फिर बढ़ सकती है। मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट शकील नूरानी को धमकी दिए जाने के मामले में जारी किया गया है। इस मामले में चार साल पहले भी कोर्ट ने संजय के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था।
यह मामला 15 साल पुराना है। साल 2002 में शकील नूरानी ‘जान की बाजी’ नामक फिल्म बना रहे थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए अभिनेता संजय दत्त को पचास लाख रुपये देकर साइन किया था। फिल्म की शूटिंग चल रही थी, सब ठीक था लेकिन अचानक संजय ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी।
संजय दत्त के फिल्म छोड़ने की वजह से निर्माता शकील नूरानी को करीब पांच करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था। इस बात से नूरानी काफी खफा भी थे। आरोप था कि इसके बाद जब शकील नूरानी ने संजय दत्त से संपर्क किया था तो संजय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
नूरानी का आरोप यह भी है कि संजय ने उन्हें अंडरवर्ल्ड की तरफ से भी धमकी दिलाई थी। संजय का बर्ताव देखकर नूरानी ने कानून का सहारा लिया था, और उनके खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते साल 2013 में अंधेरी मेट्रोपोलिटियन कोर्ट ने अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ वारंट जारी किया था।
तभी से यह मामला अदालत में चल रहा है। अब अदालत ने इस मामले में शनिवार को संजय दत्त को तलब किया था। लेकिन संजय कोर्ट में पेशी पर नहीं आए। इस बात से खफा होकर अंधेरी मेट्रोपोलिटियन कोर्ट ने एक बार फिर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com