-->

Breaking News

हरदा जिला ओडीएफ घोषित, CM शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

हरदा। हरदा मध्यप्रदेश का दूसरा ऐसा जिला है जो नरसिंहपुर जिले के बाद ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संपूर्ण तौर पर ओडीएफ घोषित हुआ है।

दरअसल, जिले के ग्रामीण इलाके,नगर पंचायतों के बाद हरदा शहर भी ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित हो गया है। केंद्र सरकार की टीम ने पिछली 27 मार्च को ही सर्वे किया था। व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर टीम द्वारा शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया।

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शहर को ओडीएफ करने की तैयारी काफी समय से चल रही थी और अब उसे सफलता मिल गई है। शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के बाद शहर को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर देने संबंधी पत्र मिला है।

उल्लेखनीय है कि सर्वेक्षण टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर शहर को ओडीएफ करने के नगर पालिका के दावे को क्रास चेक किया था। इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने जिले के अधिकारियों से दूरी बनाते हुए शहर के अलग-अलग स्थानों पर घूम-घूमकर अपने स्तर पर वास्तविकता को देखा था। दौरे के समय टीम में शामिल सदस्य नगर की विभिन्न बस्तियों में घूमे तथा इस दौरान उनके द्वारा रहवासियों से सवाल-जवाब किए जा रहे थे।

दिल्ली में बैठे अफसरों की निगरानी में टीम ने अलग-अलग स्थानों का दौरा किया था और रवाना हो गई थी। हरदा जिले को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित होने की सुचना प्राप्त होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर हर्ष जताते हुए कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और जिले के अन्य अधिकारियों तथा शहरवासियों का अभिवादन किया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com