चार्ज लेते ही DGP सुलखान सिंह ने कर दिया यह बड़ा ऐलान!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी का पदभार संभालते ही सुलखान सिंह ने अपने तेवर को साफ कर दिया है. साथ ही उन्होंने के बड़ा ऐलान भी लिया है. 1980 कैडर के यूपी के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अफसर सुलखान सिंह भले ही सितंबर में रिटायर होने वाले हैं लेकिन उन्होंने फिलहाल तो यह साफ कर दिया है कि वो गलत करने वालों पर किसी भी तरह का रहम नहीं बरतेंगे.
सुलखान सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, “जो भी क्रिमिनल एक्टिविटीज में शामिल पाया जाता है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। भले ही वो सत्ताधारी पार्टी का हो या न हो. हमें सीएम की ओर से सख्त निर्देश मिले हैं. पुलिस का काम जोखिम भरा काम है. गुंडागर्दी होगी तो कार्रवाई की जाएगी. यूपी पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेगी. हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है. करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस रखा जाएगा.”
उन्होंने आगे यह भी कहा, ” मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि हमारी पुलिस सभी से एक समान व्यवहार करेगी. खाली पदों को जल्द भरा जाएगा. लोगों में विश्वास दिलाए जाने की जरूरत है कि पुलिस उनकी सेवा के लिए है. जनता के अधिकारों संरक्षण देना है. पुलिस के अवकाश की व्यवस्था सिस्टेमैटिक होनी चाहिए. बिना मतलब किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा. जो लोग आपत्तिजनक हालत में पाए जाते हैं, उन्हीं से पूछताछ होगी. बीते कुछ दिनों से एंटी रोमियो से रिलेटेड शिकायतों में कमी आई है. इसका मतलब है कि कहीं न कहीं व्यवस्था में सुधार हो रहा है. गौरक्षा के नाम पर गलत काम नहीं होने देंगे.”
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com