GST लागू होने से प्रदेश की राजस्व आय में होगी वृद्धि : जयंत मलैया
जबलपुर : देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद मध्यप्रदेश में भी राजस्व आय में वृद्धि होगी ,जो कहीं ना कहीं देश के साथ साथ प्रदेश को भी आगे बढ़ाएगी।यह बात वित्त मंत्री मलैया ने मंगलवार को जबलपुर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर जागरूकता कार्यशाला के दौरान कहीं। आगे वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि जीएसटी के लागू होने से राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये कम्पनसेशन एक्ट पास हो गया है। इससे कम से कम 14 प्रतिशत राजस्व वृद्धि होगी।
आगे वित्त मंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के प्रावधानों में पेट्रोल, डीजल, एविएशन ईंधन, नेचुरल गैस, मानव उपयोग के लिये एल्कोहल आदि को पुरानी व्यवस्था में ही रखे जाने और उन्हें भविष्य में नई कर प्रणाली में शामिल किये जाने की संभावना व्यक्त की गयी है। कार्यशाला में तम्बाकू उत्पादों आदि पर अधिक करारोपण एवं उच्च वस्तु एवं सेवा कर की दरों वाले स्लेब पर सरचार्ज की व्यवस्था से अवगत करवाया गया। कार्यशाला में स्लाइड के माध्यम से वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गयी।
गौरतलब है की चार बिलों सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएसटी बिलों को लोकसभा ने संशोधनों के बाद पास किया गया है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने जल्द से जल्द जीएसटी लागू करने कि लिए अहम चार विधेयक संसद में पेश किए।
GST के लागू होने से देश भर में एक इकोनॉमिक रेट होगा। टैक्स से जुड़े मुद्दे मनी बिल का हिस्सा होते हैं। राज्य और केंद्र मिलकर सामान और सेवाओं में टैक्स लगाएंगे। इससे देश भर में वस्तुओं के दाम कम होंगे. वित्तमंत्री ने कहा कि GST से आम लोंगो पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जा रहा है। साथ ही सेहत पर बुरा खराब असर डालने वाले सामानों और लग्जरी प्रोड्क्स पर ज्यादा टैक्स लगाया गया है।अब राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com