-->

Breaking News

IPS मीट में बोले अक्षय जवानों के साथ सेल्फी लेने का कोई अवसर नहीं छोड़ता

भोपाल।  मेरे पिता आर्मी में थे। इस वजह से मेरा आर्मी और पुलिस के लोगों से जल्दी अटेच हो जाता हूं। मुझे जब भी कोई यूनिफॉर्म में व्यक्ति दिखाई देता है, तो मैं उनके साथ सेल्फी लेने का मौका कभी नहीं छोड़ता हूं। यह कहना है बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार का जो शनिवार को मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'जज्बे को सलाम' में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मप्र पुलिस की ओर से तैयार फिल्म 'खाकी, कल आज और कल' की लांचिंग की। लाल परेड पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके साथ जाने माने हास्य कवि शैलेष लोड़ा, भी उपस्थित रहे। इस दौरान आईपीएस एसोसिएशन के सचिव केबी शर्मा, डीजीपी ऋषि शुक्ल और आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जैन उपस्थित रहे। मंच संचालन विनय उपाध्याय ने किया। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने भी गानों की प्रस्तुति दी।
तो बढ़ जाएगी बीस साल उम्र
इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फिटनेस के बारे में बताया कि अगर आपको फिट रहना है तो शाम का सूरज ढलने के बाद कुछ भी न खाएं। मैं भी इस फार्मूले पर ही चलता हूं। इसके फायदे की बात करूं तो अगर आप अस्सी साल जीने वाले हैं तो आप सौ साल जी पाएंगे। यह आपकी उम्र बीस साल तो बढ़ाएगा ही।
बताया अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में
इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बताया कि यह फिल्म हमारे देश की उस 54 प्रतिशत जनता को प्रभावित करेगी जो टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करते। मध्य प्रदेश मुझे इसलिए भी पसंद है कि यहां खुले में शौच करना को लेकर सरकार ने बहुत काम किया है।
पैसा बहुत कमा लिया अब कुछ करने की बारी
इस दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि मैं पहले फिल्म इंडस्ट्री में पैसा कमाने का सोच कर आया था। फिर मैने सोचा कि अब पैसा बहुत कमा लिया तो अब देश के लिए कुछ करने की बारी है। तो मैंने देश मैंने कई प्रकार की देशभक्ति से संबंधित फिल्में भी कीं और कल का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। कल एक ऐसा एप लांच होगा जहां से आप लोग शहीद जवानों के परिजनों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद कर सकेंगे। जिस पर शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार के बैंक अकाउंट नंबर होंगे। जिससे आप बिना किसी को बताए बिना उनकी हेल्प कर सकते हैं।
जमकर लगाए ठहाके
इस दौरान अक्षय कुमार से कवि शैलेष लोढ़ा ने मंच पर संवाद करते हुए पूछा कि अक्षय आपको 26 साल बाद एक अवॉर्ड मिला है। जिसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा मैं अवॉर्ड फंक्शन में जाता तो था, लेकिन मिलता नहीं था।
कैलाश खेर ने बनाया माहौल
इस दौरान कैलाश खेर ने श्रोताओं के लिए एक संगीतमय शाम का दौर बनाया जिसमें उन्होंने बाहुबली के गाने 'कौन है कौन है वो' के साथ शुरुआत की। फिर 'मैं तो तेरे प्यार का दीवाना हो गया' फिर 'तौबा तौबा तेरी सूरत' आदि जैसे गाने पेश किए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com