अमित शाह के घर पहुंचे CM योगी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े राज्य की गद्दी संभालने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह दिल्ली पहुंचें. फिलहाल वो अब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह घर पहुंच चुके हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय विमान से उड़ान भरकर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरकर सीधे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे. यूपी के लिहाज से यह मीटिंग बेहद अहम है. इसमें योगी और शाह के बीच यूपी की नौकरशाही के तीन बेहद अहम पदों मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह की नियुक्ति पर चर्चा होगी. इसके अलावा इस मीटिंग में यूपी में आगे सरकार की रणनीति जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसके बाद सीम योगी शाम को अतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. यहां योगी 138 बिंदुओं पर अपनी बात भारत सरकार के समक्ष रखेंगे.
सीएम योगी ने शनिवार को राजभवन में एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि जो लोग राष्ट्रगीत गाने गाने से मना करते हैं उससे उनकी छोटी मानसिकता का पता चलता है.पिछले दिनों वंदे मातरम को लेकर छिड़ी बहस को लेकर उन्होंने कहा कुछ लोग जो वंदे मातरम गाने से मना करते हैं उससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता कितनी छोटी है इससे पहले वे 21 मार्च को दिल्ली के एक दिन के दौरे पर आये थे. जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com