-->

Breaking News

मतगणना LIVE : 15 वें राउंड में 6497 वोटों से आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे

भिंड/उमरिया/भोपाल। मध्य प्रदेश में अटेर और  बांधवगढ़ सीटों पर उपचुनाव के लिए 9 अप्रैल को हुए मतदान का परिणाम आज 13 अप्रैल को आएगा| भिण्ड जिले के अटेर और उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना 13 अप्रैल को दोनों जिला मुख्यालय पर होगी। इस दिन अटेर के 21 और बांधवगढ़ के 5 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा।  मतदान के दौरान अटेर विधानसभा क्षेत्र में हुए उत्पात को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं| चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है| सभा आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है| सबसे पहले 8 बजे डाक मत-पत्रों की तथा उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। अटेर के वोटों की गणना 21 और बांधवगढ़ की 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए दोनों जिलों में 14-14 टेबिल लगाई जायेंगी। डाक मत-पत्र की गणना के लिए एक अलग टेबिल लगेगी, जहाँ रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहेंगे।

LIVE UPDATES...
-21 चरणों में मतगणना होनी है

-16 वें राउंड की गिनती शुरू

-15 वें राउंड में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली

15 वां राउंड: कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे 6497 वोटों से आगे, बीजेपी के अरविन्द भदौरिया पिछड़े

-15 वें राउंड की गिनती शुरू

14 वां राउंड :  कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे 4565 वोटों से आगे

-भाजपा प्रत्याशी अरविन्द भदौरिया पीछे चल रहे हैं

13 वां राउंड:  3833 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे आगे चल रहे

-13 वें राउंड की गिनती शुरू

12 वां राउंड: 2253 वोट से कांग्रेस के हेमंत कटारे आगे चल रहे हैं,

-भाजपा के अरविन्द भदौरिया पिछड़े

-12 वें राउंड की गिनती शुरू

-11वा राउंड में - कांग्रेस 2508

-बीजेपी 3396, बीजेपी 888 आगे,

-कॉग्रेश 387 से ओवर आल आगे

-12 वें राउंड की गिनती शुरू

-कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे 2163 मतों से आगे चल रहे हैं

-टेबल नंबर 14 पर मतगणना रोकी गई थी

-अधिकारियों की समझाइश के बाद 11वें चरण की मतगणना शुरू हुई

-अटेर में 1275 वोट से हेमंत कटारे आगे चल रहे हैं

-टेबल नंबर 14 पर मतगणना रोकी गई

-अटेर में 10 वें राउंड में रोकी गई मतगणना, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

-मशीन का नंबर और सील का नंबर मैच नहीं होने के बाद रोकी मतगणना

-अटेर में 493 मतों से कांग्रेस के हेमंत कटारे आगे

-दसवें राउंड की गिनती शुरू

-नोवाँ राउंड - 493 से कोंग्रेस आगे

-आठवे राउंड में कांग्रेस को 3254 वोट मिले, बीजेपी को 2767  वोट मिले

-भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, हेमंत आगे निकले

- 8 वें राउंड की गिनती शुरू

-बीजेपी में जश्न का माहौल

-बांधवगढ़ में 25476 मतों से जीते भाजपा के शिवनारायण सिंह,  कांग्रेस की सावित्री सिंह हारी
-17वें राउंड में भाजपा को निर्णायक बढ़त

-बांधवगढ़ से बीजेपी के शिवनारायण 21742 वोटों से आगे चल रहे हैं

- अटेर में 831 मतों से आगे भाजपा

-अटेर में छठे राउंड की गिनती शुरू

-अटेर में ५वें राउंड में बीजेपी 831 मतों से आगे

-अटेर में पांचवें चरण की मतगणना शुरू

-बांधवगढ़ में 14 वां चरण पूरा

-अटेर में चौथा राउंड पूर्ण हुआ, भाजपा प्रत्याशी अरविन्द भदौरिया 516  मतों से आगे

-अटेर में चौथे राउंड में भाजपा 548  मतों से आगे

-12 वें चरण की मतगणना पूरी

-बांधवगढ़ से बीजेपी के शिवनारायण 15500 वोटों से आगे चल रहे हैं, कांग्रेस दूसरे स्थान पर

-बांधवगढ़ से बीजेपी के शिवनारायण 14220 वोटों से आगे

-अटेर में 1164 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे

-अटेर में तीसरे राउंड की गिनती शुरू

-अधिकारियों  की समझाइश के बाद फिर शुरू हुई मतगणना 

-कांग्रेस ने रुकवाई मतगणना

-कांग्रेस का आरोप ईवीएम मशीन बदली गई

-कांग्रेस एजेंट के हस्ताक्षर में अन्तर

-टेबल नंबर सात पर काउंटिंग रोकी गई है

-भिंड में तीसरे राउंड की मतगणना रोकी गई

-9वें राउंड की गिनती शुरू

-बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण 11083 मतों से आगे चल रहे हैं

-बांधवगढ़ में सातवें राउंड की गिनती पूरी

-बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण 9713 मतों से आगे चल रहे हैं

-सातवें राउंड की गिनती पूरी

-अटेर से बीजेपी के अरविन्द भदौरिया आगे

-बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण 7927 मतों से आगे चल रहे हैं

-बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण 6253 मतों से आगे चल रहे हैं

-बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण 5477 मतों से आगे चल रहे हैं

-बांधवगढ़ में चौथे राउंड की गिनती पूरी

-बांधवगढ़ में भाजपा को 12235  वोट मिले हैं

-बांधवगढ़ में कांग्रेस 8255  वोट मिले हैं

-बांधवगढ़ में चौथे राउंड की मतगणना

-बांधवगढ़ से भाजपा के शिवनारायण 5477 मतों से आगे चल रहे हैं

-कांग्रेस की सावित्री सिंह पीछे चल रही हैं

- अटेर में दूसरे राउंड की गिनती शुरू

-अटेर में 4255 वोटों से आगे हेमंत कटारे

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com