-->

Breaking News

बिसेन बोले..मंत्री मलैया और सीएम को बता दो, नहीं खुलेगी शराब की दुकान

बालाघाट। प्रदेश में शराब बंदी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के सर्मथन में अब किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी आ गए हैं। शराब के विरोध में चल प्रदर्शन को देख मंत्री भड़क गए और बैठक में कड़क अंदाज में उन्होंने शराब दूकान का विरोध किया| उन्होंने कहा कि शहर में एक भी शराब की नई दुकानें नहीं खुलेंगी। जाकर बता दो मंत्री जयंत मलैया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को, हम उनसे अग्रह कर लेंगे। ये बात उन्होंने बुधवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के एक कार्यक्रम में कही।

कृषि मंत्री बिसेन ने कहा कि बालाघाट नगर की सीमा में अब एक भी नई शराब दुकान नहीं खोली जायेगी। जनता चाहती है कि शराब की नई दुकान नहीं खुलना चाहिए और वे जनप्रतिनिधि होने के नाते वे जनता के इस निर्णय के साथ हैं। शराब की दुकान नहीं खुलने से शासन को भले ही राजस्व की क्षति हो जाये, इस नुकसान को बर्दाश्त कर लिया जायेगा। उन्होंने अपने गनमेन को निर्देशित करते हुए एसडीएम कामेश्वर चौबे को मौके पर बुलवाया और तल्ख तहजे में शराब दुकान नहीं खुलने देने की हिदायत दी।

जिले में महिलाओं और नगर वासियों द्वारा शराब बंदी करने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को भी जिले के वार्ड नंबर 24 मोती नगर में अंग्रेजी शराब दुकान खोले जाने का विरोध महिलओं द्वारा किया जा रहा था जो मंत्री के बयान के बाद शांत हो गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com