Maruti Suzuki ने पेश किया डिजायर का New Look
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने बहु-चर्चित मॉडल डिजायर पहली बार कई बदलाव किये है। नई डिज़ायर को औपचारिक तौर पर 16 मई को लांच को किया जाएगा। लेकिन इसकी बुकिंग मई के पहले हफ्ते से शुरु की जाएगी। नई डिजायर का कद थोड़ा कम किया गया है, लेकिन इससे बैठने में सहूलियत होगी और ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा। इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग लगे होंगे, साथ ही पीछे की सीट पर बच्चे के लिए विशेष सीट भी होगी।
नई डिजायर के नाम से स्विफ्ट नाम हटा दिया गया है, यानी इसे पूरी तरह से एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में विकसित करने की कोशिश है। नई गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ उपलब्ध होगी और ग्राहकों के सामने 6 रंग और 4 वैरिएंट का विकल्प होगा, हालांकि अभी गाड़ी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये से कुछ अधिक होगी।
इस सेग्मेंट नई डिजायर हंयूदै की एक्सेंट और टाटा की टिगोर के अलावा दर्जन भर से भी ज्यादा गाड़ियां डिजायर को मुकाबला दे रही है। 2016-17 में इस सेग्मेंट में करीब 4 लाख गाड़ियां बेची, जिसमें अकेले डिजायर की हिस्सेदारी 1 लाख 90 हजार रही, यानी डिजायर का आधे बाजार पर कब्जा है जबकि बाकी आधे बाजार के लिए 17 मॉडल के बीच मुकाबला है, मारुति सुजुकी का कहना है कि इस बाजार में और तेजी के आसार हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com