ऑडियो वायरल मामले पर सांसद ज्योति धुर्वे ने साधी चुप्पी
बैतूल। बैतूल से भाजपा सांसद ज्योति धुर्वे के ऑडियो वायरल होने के मामले में सांसद ने चुप्पी साध ली है । दरअसल कुछ दिनों पहले बैतुल जिले में सोशल मीडिया पर सांसद का एक ऑडियो वॉयरल हुआ था जिसमे भैंसदेही में केंद्रीय विद्यालय शुरू नहीं हो पाने पर सवाल किए गए थे लेकिन बिल्डिंग न होने के नाम पर स्कूल खुलने में देरी हो रही है । वहीं जब एक पत्रकार ने भाजपा सासंद ज्योति धुर्वे से इस बारे में प्रयास करने के लिए कहा तो वो पत्रकार पर ही भड़क गई थी। सांसद धुर्वे ने केंद्रीय विद्यालय का नाम सुनते ही दो टूक शब्दों में कह दिया कि आप मुझे बिल्डिंग बनाकर दे दो, आप पत्रकारिता के लेबल पर बात मत करो, मैं भी प्रधानमंत्री के लेबल पर बात कर रही हू। सांसद और मीडियाकर्मी के बीच केंद्रीय विद्यालय को लेकर तीन मिनट हुआ यह संवाद वायरल हो था जो पूरे जिले भर में चर्चा का विषय बन गया था ।
आज जब इस मामले में में बैतूल के कलेक्ट्रट में पत्रकारों ने उनसे जवाब जानना चाहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया । सांसद ज्योति धुर्वे ने ये जरूर कहा कि भैसदेही में केंद्रीय विद्यालय खुलने के मामले में एनओसी की समस्या आ रही है लेकिन वे प्रयासरत है और इतना कहकर सांसद निकल गयी ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com