-->

Breaking News

नेपाली राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुख़र्जी- PM मोदी ने किया स्वागत, देखें PHOTOS

नई दिल्ली : नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया। उसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भंडारी अपने भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी के आमंत्रण पर सोमवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची थीं। इस यात्रा के दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगी। नेपाल की राष्ट्रपति अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगी और दोनों करीबी पड़ोसी देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का मार्ग तलाशेंगी। पिछले वर्ष मधेशी समुदाय के आंदोलन के बाद से दोनों देशों के संबंध में कुछ तनाव देखने को मिला था।

आज सुबह नेपाली राष्ट्रपति भंडारी ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल "राजघाट" में श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस यात्रा के दौरान बातचीत के दौरान नेपाली राष्ट्रपति अपने देश में 14 मई को प्रस्तावित स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए भारत का सहयोग मांग सकती हैं। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह भंडारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। भंडारी को पिछले वर्ष मई में भारत आना था लेकिन सरकार की ओर से तैयारी के अभाव में कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिलने के चलते उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी। 



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com