-->

Breaking News

एमपी बोर्ड : स्टूडेंट्स 15 दिन में कर सकते हैं पुनर्गणना के लिए आवेदन

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणामों से असंतुष्ट परीक्षार्थी 15 दिन के अंदर पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मंडल की ओर से शनिवार को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मण्डल में विनियम में विहित प्रावधानों के अनुसार मण्डल परीक्षाओं के घोषित परीक्षा परिणाम के प्राप्तांकों से असंतुष्ट छात्र/छात्राओं द्वारा अंकों की पुर्नगणना का प्रावधान है। साथ ही छात्र/छात्राएं अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की छायाप्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत निर्देश मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 

जानकारी के अनुसार अंकों की पुर्नगणना एवं उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी लेने के लिए स्टूडेंट्स एमपी ऑनलाइन या एमपीबीएसई एप के माध्यम से आवेदन परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिन के भीतर कर सकते हैं।
 
पुर्नगणना/उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस बाद पुर्नगणना के परिणाम एमपी ऑनलाइन लाईन/एमपीबीएसई एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं तथा उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी आवेदन करने की अंतिम तिथि के 25 दिन बाद छात्र को आवेदन में अंकित पते पर डाक के माध्यम से उपलब्ध होगी।
 
फोटोकॉपी प्राप्त करने वाले छात्र को पुर्नगणना का आवेदन करना अनिवार्य होगा। पुर्नगणना के लिए प्रति विषय शुल्क 200 रुपए एवं उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी हेतु प्रति विषय 500 रुपये एमपी ऑनलाइन/एमपीबीएसई एप के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा।
 
 छात्रों की सुविधा के लिए मण्डल की हेल्पलाइन सेवा भी चालू है, जिस पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक टोल फ्री नम्बर 18002330175 तथा दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 0755-2570258 मोबाइल नंबर 9424495483, 9424495482 पर अपनी समस्याओं हेतु इस सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com